अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई ,दो ट्रक सीज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में वन सुरक्षा दल ने अवैध खनन एवं बिना रॉयल्टी के रेता ले जा रहे दो ट्रक को किया जब्त।

Ad
Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में वन सुरक्षा दल को दिनांक 14.12.2022 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि किच्छा क्षेत्र से सितारगंज की ओर 02 ट्रक (12 टायरा व 10 टायरा ट्रक) में रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा समय प्रातः लगभग 6.10 पर किच्छा सितारगंज मार्ग में बरा के पास (12 टायरा व 10 टायरा ट्रक) को जांच हेतु रोका गया।

वाहनों की खाना तलाशी लेने पर वाहनों में लगभग 300 कुंटल व 400 कुंटल रेता लदा पाया। रेता संबंधी आवश्यक प्रपत्र मांगे जाने पर चालक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर दिखाने में असमर्थ रहे। वाहन उक्त के चालकों/ स्वामियों द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त दोनों वाहनों को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में किशोरी लाल, उपराजिक बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट, देवेंद्र प्रकाश आर्या उप राजिक, प्रमोद सिंह बिष्ट उप राजिक, वन दरोगा निर्मल रावत व वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।