भोटिया पड़ाव पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध चरस की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में पुलिस को अवैध चरस की एक बड़ी खेप पकड़े जाने की कामयाबी हासिल हुई है जानकारी के अनुसार बता दें कि यहां पर टैक्सी स्टैंड भोटिया पड़ाव के पास नो एंट्री जोन में एक डंपर प्रवेश कर रहा था जिसकी संख्या यूके 04 सीए 4303 है जिसमें धारी निवासी 2 व्यक्ति सवार थे पुलिस के द्वारा रोककर चेकिंग की गई जिसमें पुलिस को भारी संख्या में अवैध चरस बरामद हुई पुलिस को ड्राइवर गिरीश चंद्र रुआली पुत्र तिलोमणि निवासी धारी के पास से 1 किलो 460 ग्राम चरस बरामद की वहीं दूसरे व्यक्ति गिरीश चंद्र रुआली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चंद्र रुआली (क्लीनर)निवासी धारी के पास से 1 किलो 250 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हमारे द्वारा पहाड़ी क्षेत्र से गांव से थोड़ी थोड़ी मात्रा में चरस खरीद कर इकट्ठा करके हल्द्वानी के फतेहपुर में रहने वाले आनंद सिंह रावत को बेचने के लिए ला रहे थे।
जिससे हमारी बात उससे मोबाइल पर हुई थी और हमने उसे रास्ते में तिकोनिया के पास बुलाया था लेकिन तिकोनिया पहुंचने से पहले ही चेकिंग के दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया इसी मामले में एसपी सिटी हल्द्वानी डॉक्टर जगदीश चंद्र के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों के द्वारा धारी से चरस हल्द्वानी के फतेहपुर इलाके में एक युवक को बेचने के लिए लाई जा रही थी जिसमें भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस मामले में आनंद सिंह रावत वंचित है।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी,भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी एसआई संजय बृजवाल,एसआई रविंद्र राणा, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, मोहन झुकरिया, एडीटीएफ कॉन्स्टेबल संतोष कुमार, त्रिलोक सिंह, कुंदन सिंह कठायत,वीरेंद्र सिंह चौहान मौजूद थे।
REport by-ankur saxena
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें