ड्रीम-11 का एजेन्ट बनकर करोड़पति बनाने के नाम पर हुई ठगी, एसएसपी ने 8 लोगों की धनराशि वापस कराकर की खास अपील

ख़बर शेयर करें

वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर (मोबाइल फोन में ड्रीम-11, My 11 Circle एवं तीन पत्ती ऑनलाइन गेम्स में जिताने के नाम पर, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर अलग-अलग प्रकार के लुभावने ऑफरों का लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार की आठ मामलों की शिकायतें कोटद्वार में मिली है।

Ad
Ad


पौड़ी के नितिन से 59,000 रूपये ठगे
पौड़ी गढ़वाल के ढंदाल गांव के रहने वाले नितिन रावत ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें नितिन ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ड्रीम-11 का एजेन्ट बनकर टीम को नम्बर 1 पर लाकर करोड़पति बनाने का झांसा देकर ₹59,000/- की धनराशि की ठगी बताई है।


बुकिंग कैंसिल के नाम पर ठगी
पौड़ी के कण्डेटी, सिकुखाल के रहने वाले संजय रावत ने शिकायती की है । जिसमें उन्होनें बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेल टिकट बुकिंग कैंसिल का पैसा वापस कराने का झांसा देकर आवेदक से ₹44,991 की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।


कैश बैक का झांसा देकर ठगी
कोटद्वार के देवीरोड़ निवासी नमन जदली ने शिकायत दर्ज की है जिसमें उन्होनें बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैश बैक का झांसा देकर ₹16788 की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।


जॉब देने के नाम पर ठगी
विरेन्द्र रावत निवासी भारत नगर कोटद्वार ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जॉब देने के नाम पर ₹6100 की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है।


इसी के साथ पौड़ी की रहने वाली मीनाक्षी थपलियाल, मोटाढक निवासी गौरव कुमार, पटेल मार्ग कोटद्वार की तुषा के साथ भी ऑनलाइन ठगी की गयी है।


पौड़ी पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है और शिकायतकर्ता नितिन रावत के ₹59,000, संजय रावत के ₹19,996, नमन जदली के ₹12,435, विरेन्द्र रावत के ₹61,00, शिवम राजपूत के ₹15,000, मिनाक्षी थपलियाल ₹6,000, गौरव कुमार के ₹41,00, एवं तुषा भट्ट के साथ हुयी ₹29,990 पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से उनके खातों में वापस करायी है । जिसके लिए आवेदकों ने पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया ।


पौड़ी पुलिस ने की लोगों से खास अपील
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
अंजान QR Code स्कैन ना करें।
जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
इन साईबर पुलिस टीम का मिला साथ
राजेन्द्र सिंह खोलिया, निरीक्षक (प्रभारी साईबर सैल)
जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक
विमला नेगी, मुख्य महिला आरक्षी, 194 ना0पु0
अरविन्द राय, आरक्षी 284 स0पु0