एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारीयो के द्वारा झोपड़ी की महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस बांटना और अवेयर एवं हाइजीन प्रोग्राम किया

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी।मानपुर पूर्व झोपड़िया में महिलाओं को एनसीडब्ल्यूडीसी की राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और स्टेट चेयरपर्सन भवानी बिष्ट ने अपने पदाधिकारी के साथ सेनेटरी नैपकिंस बाटी । राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी ने महिलाओं को हाइजीन के बारे में बताया की किस तरीके से अपनी माहवारी के टाइम पर सफाई रखनी है और उनको बताया कि किस तरीके से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है स्टेट चेयरपर्सनने भवानी बिष्ट नेबताया कि आज भी महिलाएं झोपड़िया में गांव में पैड यूज नहीं करती हैं घरेलू कपड़ा यूज करती हैं जिसके कारण

Ad
Ad

महिलाओं को बहुत ज्यादा बीमारियां हो रही हैं इसीलिए एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारी झोपड़िया और गांव में जा जाकरपैड यात्रा कर रहे हैं जिसमें महिलाओं को माहवारी के टाइम में किस तरीके का खान-पान का

प्रयोग करना चाहिए और साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताते हैं और सैनिटरी नैपकिंस भी पदाधिकारी के द्वारा वितरित किए जाते हैं। एलसीडब्ल्यूडीसी की पूरी टीमहल्द्वानी में ही नही और शहरों में भी पैड यात्रा करती है गांव झोपड़ियां में जाती है अवेयर और हाइजीन प्रोग्राम के साथ सेनेटरी नैपकिंस भी वितरित करती हैं इस पैड यात्रा में राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और चेयरपर्सन भवानी बिष्ट के साथ एनसीडब्ल्यूडीसी के पदाधिकारी मंजू साह शालू वालिया नलिनी त्रिपाठी नीता आर्या ने उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।