सावधान! उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात, 3 सितंबर तक के लिए IMD की चेतावनी

Ad
ख़बर शेयर करें

uttarakhand weather red alert

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर 30 अगस्त से 3 सितंबर (Weather alert from 30 August to 3 September) तक के लिए अलर्ट जारी किया है।

30 अगस्त को इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 30 अगस्त यानी आज देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट (Red alert for rain issued on 30 August) जारी किया है। साथ ही अन्य शेष जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

31 August and 1 September Uttarakhand weather update?

वहीं 31 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले में मूसलाधार बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 1 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में रेड अलर्ट रहेगा, जबकि बाकी जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

2 और 3 सितंबर को उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम ?

इसके अलावा 2 सितंबर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 सितंबर को राज्य के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दिन राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट रहेगा।

सावधान! उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात
Weather alert from 30 August to 3 September

सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बीच सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने और नदियों-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की है। साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है