#Bankar इस्राइल में हर घर, अस्पताल, स्कूल, पब्लिक प्लेस में बनाए जाते हैं बंकर, इनमें होती है तमाम सुविधा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इस्राइल इस वक्त हमलों से जूझ रहा है। बमबारी से बचने के लिए लोग बंकरों में छिप रहे हैं। क्या आप जानते हैं इस्राइल में हर घर में बंकर बने होते हैं। वहां के स्कूल, स्टेडियम, अस्पताल, मॉल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, दुकान, दफ्तर, समेत पब्लिक प्लेस पर भी बंकर और टनल बनाए गए हैं।

दरअसल इस्राइल देश अपने चारों ओर दुश्मनों देशों और आतंकियों से घिरा हुआ देश है। जिसके चलते सुरक्षा के लिहास के वहां बंकर बनाए जाते हैं। इस्राइल ने अपने देश में बनाए जाने वाले घरों के लिए ऐसा कानून तैयार किया है कि हर घर में एक बंकर होना जरूरी है। यह बंकर हमेशा दुश्मनों के हमले से इस्राइल को लोगों को बचाते हैं।

बंकरों की वजह से बचती है हजारों जान
जानकारी के अनुसार हमास के हमले से पहले साइरन बजा जिसके बाद लोग तुरंत अपने घर के बंकर में छिपे यदि बंकर नहीं होते तो जितनी मौतें अभी हुई है उससे ज्यादा मौतें होती। वहीं बॉर्डर वाले इलाकों में घर में बंकर और कई घरों में लंबी-लंबी टनल इस्राइल सरकार की ओर से बनाई गई है। शनिवार को हमास के हमले में भी इन्ही टनल और बंकर ने हजारों लोगों की जान बचाई है। इसी के साथ यहां बाजारों, अस्पतालों, मॉल, स्कूलों समेत स्टेडियम और अन्य पब्लिक प्लेस और घरों में भी ऐसी बड़ी टनल और बंकर बनाए गए हैं।

बंकरों को बनाया जाता है बेहद खास
जानकारी के मुताबिक इन बंकरों में कई दिनों तक रहने और गुजरबसर करने के पूरे बंदोबस्त और व्यवस्थाएं होती हैं। जानकारी के मुताबिक इस्राइल के घरों से लेकर पब्लिक प्लेस में तैयार किए गए बंकर और टनल्स में वह सभी सुविधाएं होती हैं, जो आपातकाल में बचाने में कारगर साबित होती है। इसमें केमिकल वॉर से लेकर इस वक्त हमास की ओर से किए जाने वाले जैसे हमले से बचाव के भी उपकरण और सामान मौजूद होते हैं। यह बंकर सिर्फ ऐसे नहीं होते हैं कि अत्यंत गंभीर स्थिति में फंसे हुए लोग इसी में रहने को मजबूर हो जाएं। बाकायदा इनमें खुफिया निकास भी होता है, जो कि टनल के माध्यम से दूसरे सेफ हाउस में पहुंचने का रास्ता बनाता है।

कई तरह के मैटेरियल और शील्ड से बनते हैं बंकर
इस्राइल में बढ़ते आतंकी हमलों के बाद अब जो बंकर बनाए जाते हैं वह न सिर्फ बम रॉकेट और किसी तरीके के केमिकल हमले से बचाव करते हैं, बल्कि इनमें सुरक्षित और बगैर किसी परेशानी के महीनों रहने के इंतजाम की की व्यवस्था होती है। इस्राइल में बने बंकरों के हिब्रू में ममाद कहा जाता है। जिन्हें बनाने में कई तरह के मैटेरियल और अलग-अलग तरह की शील्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जो न सिर्फ बुलेट प्रूफ होती है, बल्कि किसी भी बड़े हमले को रोकने में सक्षम भी होती है।