Bangladesh To India Via Tunnel: बांग्लादेशी यूट्यूबर ने भारत में घुसने का बताया इललिगल रास्ता! विवादित वीडियो हुआ वायरल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी यूट्यूबर (Youtuber of Bangladesh) का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि (Viral Video Of Bangladeshi YouTuber) वो भारत में घुसने के इललिगल तरीके बता रहा है। यूट्यूबर को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में एट्री लेने के लिए किसी भी तरफ के डॉकुमेंट जैसे वीजा या पार्सपोर्ट की कोई जरूरत नहीं है।


इस ट्रिक से आप भारत में एट्री ले सकते है। इस वीडियो के बाद भारतीय लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा भरा हुआ है। वीडियो के इस्ट्राग्राम पर वायरल होने के बाद लोग इसपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

कौन है ये वायरल यूट्यूबर?
जिस यूट्यूब चैनल से ये वीडियो डाली गई है उसका नाम है DH Travelling Info। इस वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि वो बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन में स्थित सुनामगंज जिले में खड़ा है। बता दें कि भारत में घुसने का सुनामगंज एक अहम जगह है। इसके बाद वो वीडियो में एक सड़क दिखाता है जो भारत की ओर जाती है।

इललिगल तरीके से भारत में घुसने का रास्ता (Bangladesh To India Via Tunnel)
इसके बाद बांग्लादेशी यूट्यूबर (Youtuber of Bangladesh) एक बीएसएफ कैंप (BSF Camp) और सुरंगों (Tunnels) को भी वीडियो में दिखाता है।सुरंग से कुछ लोग अंदर जाते हुए भी नजर आ रहे है। तो वहीं बाकी लोग कंटीली तारों के पास नजर आ रहे हैं।

लोगों को यूट्यूबर ने दी चेतावनी
इस वीडियो में बाग्लादेश का ये यूट्यूबर लोगों को चेतावनी भी दे रहा है। वो आगाह कर रहा है कि इस मार्ग को चुनने पर आपको कुछ परिणाम सहन पड़ सकते हैं। वीडियो के अंत में वो लोगों से कहता नजर आ रहा है कि इललिगल तरीके से भारत में एट्री ना लें। साथ ही बांग्लादेश का नाम खराब भी मत करें। बता दें कि इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि वीडियों देखने के बाद कई लोग चिंता जाहिर कर सख्त एक्शन की मांग भी कर रहे हैं।