ब्रेकिंग – पर्वतीय उत्थान मंच के संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुफाल ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का किया ऐलान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

पर्वतीय जन सरोकारों के लिए हमेशा आगे खड़े रहने वाली पर्वतीय उत्थान मंच के के संस्थापक अध्यक्ष संरक्षक बलवंत सिंह चुफाल ने बिगड़ी परिस्थितियों को संभालने के लिए पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है.

उन्होंने विगत दिनों मंच में आई कई दिक्कतों को देखते हुए और मोती समाज के लोगों के आग्रह पर कड़ा कदम उठाते हुए पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया जिसके बाद हुई कई बैठकों के दौर के बाद उन्होंने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है.

नई पदाधिकारियों के चयन से पर्वतीय समाज में खुशी की लहर है पदाधिकारियों में अनुभव के साथ युवाओं को भी मौका दिया गया है जो लंबे समय से उठान मंच से जुड़े हुए थे उन युवाओं को मौका दिया है.

पदाधिकारियों की सूची निम्न प्रकार है।
संरक्षक – हुकुम सिंह कुंवर
अध्यक्ष – खड़क सिंह बगड़वाल
उपाध्यक्ष – गोपाल सिंह बिष्ट
महासचिव – यू सी जोशी (एसकेएम स्कूल)
सचिव – देवेंद्र सिंह तोलिया
कोषाध्यक्ष – त्रिलोक बनौली
आय व्यय निरीक्षक – कैलाश जोशी
बलवंत सिंह चुफाल
संस्थापक अध्यक्ष
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर, हल्द्वानी