Baccha Chor Viral Video : क्या यहां हुई दिनदहाड़े बच्ची को उठाने की कोशिश? पुलिस ने खोल दी वीडियो की पोल
Baccha Chor Viral Video : मथुरा में अपहरण की कोशिश की गई. ऐसी खबर सुर्खियों में थी. जब इस मामले की पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही निकला. इस मामले में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई. पहले खबर आई कि अपहरण की कोशिश उस समय हुई जब बच्ची के पिता अपनी बेटी के स्कूल से लौट रहे थे. वीडियो में देखें पुलिस ने क्या कहा.
Baccha Chor Viral Video : वीडियो का सच बताने से पहले आपको हम उस खबर के बारे में बताते हैं जो पूरे यूपी में आग की तरह फैल गई थी. खबर आई थी कि छह साल की एक बच्ची को दिनदहाड़े व्यस्त सड़क पर उसके पिता के साथ होने के बावजूद अगवा करने की कोशिश की गई. सीसीटीवी में दिखा कि आरोपियों ने अचानक बच्ची को खींचने की कोशिश की, लेकिन पिता की तत्परता से स्थिति कंट्रोल में आ गई और बच्ची बाल-बाल बच गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो वीडियो में देखें क्या मामला आया सामने.
video- https://youtu.be/j7GayO4uutg?si=1I8iGQcH2FE7oh67
चन्द्रप्रकाश का अपनी पत्नी शालिनी के साथ चल रहा है विवाद
पुलिस ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत चौकी आजमपुर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति स्कूटी पर अपनी बच्ची को ले जा रहे है, पीछे से एक व्यक्ति उनका हाथ पकड़कर रोकने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो की जांच से यह बात सामने आई कि सूचनाकर्ता चन्द्रप्रकाश का अपनी पत्नी शालिनी के साथ कुछ विवाद चल रहा है. विवाद के चलते पत्नी शालिनी अपने मायके भरतपुर में रहती है.
राहगीर द्वारा चन्द्रप्रकाश को रोकने का प्रयास किया गया
पुलिस ने आगे बताया कि दिनांक 21.11.2025 को शालिनी अपनी बेटी के मिलने के लिये बेटी के स्कूल आयी थी. लेकिन चन्द्रप्रकाश द्वारा शालिनी को अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया तो शालिनी द्वारा एक राहगीर से मदद मांगी गई. शालिनी ने कहा कि मेरा पति मेरी बेटी को ले जा रहा है. मुझे मेरी बेटी से मिलवा दो. इस कारण राहगीर द्वारा चन्द्रप्रकाश को रोकने का प्रयास किया गया था.
यह भी अवगत कराना है कि पति पत्नी के विवाद की जांच सीडब्ल्यूसी मथुरा में प्रचलित है. जिसकी अग्रिम तिथि 24.11.2025 नियत है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

