बाबा केदार की डोली पहुंची गौरीकुंड, आज केदारनाथ के लिए करेगी प्रस्थान

ख़बर शेयर करें

25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने वाले हैं। जिसके लिए बाबा केदार की डोली ऊखीमठ से प्रस्थान कर चुकी है। रविवार को बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली अंतिम आबादी पड़ाव गौरीकुंड पहुंच चुकी है। इसके साथ ही आज सुबह केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं।

Ad
Ad


कल से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। कल श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। रविवार को बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली अपने अंतिम आबादी पड़ाव गौरीकुंड पहुंची। जहां पर डोली ने गौरी माई मंदिर में रात्रि प्रवास किया।


आज केदारनाथ पहुंचेगी बाबा केदार की डोली
आज यानी सोमवार को बाबा केदार की डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंच जाएगी। यहां पर डोली रावल निवास में रात्रि प्रवास करेगी। इसके साथ ही धाम के रावल भीमा शंकर लिंग ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। मंगलवार सुबह यानी 25 अप्रैल को केदारनाथ मंदिर के कपाट शुभ मुहूर्त में खोल दिए जाएंगे।


कल से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे कपाट
कल केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद से भक्त बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। लेकिन खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।