गजब हो गया! लड़के ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से की शादी फिर…

ख़बर शेयर करें
uttar-pradesh gorakhpur man marries-twice-in-one-day-

आपने दो शादियों के बारे में तो कई बार सुना होगा। लेकिन शायद ही आपने एक ही दिन में दो शादियों का केस सुना होगा। कुछ ऐसा ही गजब कांड उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। जहां पर एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर डाली। वो भी दो अलग-अगल लड़कियों के साथ। जी हां, सही सुन रहे है आप। युवक ने दिन में अपनी प्रेमिका के साथ पहले कोर्ट मैरिज की। जिसके बाद रात को बड़ी ही धूम-धाम से बारात ले जाकर घरवालों की पसंद वाली लड़की से शादी रचाई। मामला सामने आने के बाद काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad

एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से की शादी

दरअसल ये मामला गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके का है। यहां पर रहने वाली युवती का गांव के पास के ही बिरादरी के एक शख्स के साथ अफेयर था। दोनों करीब चार-पांच साल से रिलेशन में थे। प्रेमिका की माने तो वो युवक के साथ मंदिर में सात फेरे भी ले चुकी थी। लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि रिलेशन के दौरान उसने दो बार गर्भपात भी कराया।

प्रेमिका से दिन में की कोर्ट मैरिज

इसी दौरान लड़के की शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी। प्रेमिका को जब इस बात की भनक लगी तो उसने युवक से पूछा। युवक प्रेमिका को आश्वासन देता रहा और मामले को टालता रहा। युवक की माने तो घरवालों के दबाव के चलते उसने शादी के लिए हां कहीं। शादी की तारीख फाइनल हुई। युवक फिर भी झांसा देता रहा। उसने युवती से कहा कि कोर्ट मैरिज करने के बाद रिश्ते को मंजूरी दे देंगे।

शाम को बारात लेकर चला दूसरी शादी करने

उसने कोर्ट मैरिज का दांव खेलते हुए युवती को कोर्ट मैरिज करने को कहा। बता दें कि कोर्ट मैरिज की तारीख भी वहीं थी जिस दि घरवालों ने उसकी शादी तय की थी। युवक ने किया यू कि सुबह जाकर प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। युवक ने प्रेमिका को कहा कि वो घरवालों को मना देगा। हालांकि बाद में वो शाम को बारत लेकर शादी करने चला गया। धूमधाम से शादी करने के बाद प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी।

लड़की पर ही लगा दिए चरित्र के लांछन

प्रेमिका को जब पता चला कि युवक ने दूसरी शादी कर ली तो वो उसके घर जा धमकी। हालांकि घरवालों ने युवती की बातें सुनकर उसी के चरित्र पर लांछन लगा दिया और उसे वापस भेज दिया। ऐसे में युवती ने पुलिस की सहायता ली। लड़की की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।