इस बैंक ने अपनी 101वीं वर्षगांठ पर किया जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर का किया आयोजन
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
नैनीताल बैंक अपनी शताब्दी वर्ष पूरे करने के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्य शामिल हैं.
नैनीताल बैंक का 101वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा हैं । इस अवसर पर बैंक कर्मियों द्वारा बैंकिंग जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ श्री जोगेंदर रौतेला महापौर नगर निगम हल्द्वानी ने केक काटकर mbpg कॉलेज शाखा से किया।महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया।रैली में क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्रा रूवाली,उप क्षेत्रीय प्रबंकधक पंकज टंडन,B R जोशी,शाखा प्रबंधक प्रखर पाटनी,पंकज शर्मा,भास्कर शाह आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व डी के पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम किया।
इस दौरान बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुबाली ने मौजूद बैंक अधिकारियों व अन्य के समक्ष पौधा रोपण करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में पर्यावरण का महत्व विशेष है, ऐसे में अधिक से अधिक लोग पौधे लगाएं। समारोह में अतुल शर्मा,पंकज टंडन, रुचि पंत, पंकज शर्मा,शशांक, रिचा, रुचि अस्वाल, सिध्दांत, त्रिगुण आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें