शराब पीने का इन्विटेशन देने का ऑडियो वायरल होने पर महिला कांस्टेबल पर गिरी गाज

ख़बर शेयर करें

Haldwani skt .com

Ad
Ad

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल की होली में वाइन पीने के निमंत्रण को वायरल करना भारी पड़ गया जब एसपी नहीं उसे निलंबित कर दिया जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली पर्व पर शराब पीने के लिए आमंत्रण देने के ऑडियो को वायरल करने में महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली हैइस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने उनको निलंबित कर दिया है।

वहीं, जिला कमांडेंट होमगार्ड ने दो होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक उनकी ड्यूटी पर रोक लगा दी है। कोतवाली श्रीनगर के बाजार चौकी में बीते 24 मार्च को शराब पीने के लिए आमंत्रण करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी ने मामले में कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था।
जबकि, दो होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति करते हुए उन्हें जिला कमांडेंट पौड़ी भेज दिया था और साथ ही मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी थी। सीओ की जांच में ऑडियो वायरल करने में एक महिला हेड कांस्टेबल की संलिप्तता मिली। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया, हेड कांस्टेबल पिंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।