इज्जत पर हाथ डाला तो हथौड़े से पीट पीटकर कर दी भांजे की हत्या! मामी गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

Bulandshahr News: बुलंदशहर में मामी ने भांजे की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की, थाने पहुंचकर बोली—‘इज्जत पर हाथ डाला था’

Bulandshahr: इज्जत पर हाथ डाला तो हथौड़े से पीट पीटकर कर दी भांजे की हत्या! मामी गिरफ्तार
इज्जत पर हाथ डाला तो हथौड़े से पीट पीटकर कर दी भांजे की हत्या  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में भांजे की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या करने के बाद हत्यारोपी मामी थाने जा पहुंची। बताया जाता है कि थाने पहुंचकर हत्यारोपी मामी ने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि भांजा इज्जत पर हाथ डाल रहा था, उसकी हत्या कर दी, सुनकर सकते में आई पुलिस ने हत्यारोपी मामी को हिरासत में ले लिया, शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी देहात डॉ.राजवीरसिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मामी ने भांजे की हत्या कर दी, पुलिस ने मृतक के मामा मामी के खौफ FIR दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

भांजे की हत्या कर थाने पहुंची मामी, सकते में रह गए पुलिसकर्मी

शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी रुखसाना पत्नी जावेद का अपने ही भांजे इमरान (35) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि मामी ने हथौड़े से पीट पीटकर भांजे को लहूलुहान कर दिया और भांजे को मृत जानकर थाने पहुंच गई। बताया जाता है कि थाने पहुंचकर हत्यारोपी मामी ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी, हत्यारोपी की जुबानी कत्ल की कहानी सुन मौजूद पुलिसकर्मी सकते में रह गए, आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान इमरान को CHC में भर्ती कराया, जिसे हायर मैडिकल सेंटर रैफर कर दिया गया। रास्ते में इमरान की मौत हो गई।

एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मार्टम को भेज दिया है। रुखसाना और जावेद को हिरासत में ले अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है, आला कत्ल बरामद कर लिया गया है।

वहीं चर्चा है कि थाने पहुंची हत्यारोपी मामी ने दावा किया कि भांजा इज्जत पर हाथ डाल रहा था, इसीलिए मौत के घाट उतार दिया। हालांकि हत्यारोपी मामी के दावे को मृतक के परिजन खुद को बचाने के लिए ऐसा दावा किए जाने को बात कह रहे है। हालांकि हत्या के वास्तविक कारणों का तो पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा