नशे पर प्रहार: 36 लाख की हेरोइन के साथ 2 ड्रग तस्कर अरेस्ट, कॉलेज के छात्रों को बनाते थे निशाना

Ad Ad
ख़बर शेयर करें
dehradun news

उत्तराखंड के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) ने नशे के सौदागरों पर बड़ा प्रहार किया है। STF और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 123 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपए है।

36 लाख की हेरोइन के साथ 2 तस्कर अरेस्ट

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 12 नवंबर की रात को, नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अब्बास (35 ), निवासी देहरादून और मोहम्मद सावेज (27), निवासी देहरादून के रूप में हुई है।

कॉलेज छात्रों को बनाते थे निशाना

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह हेरोइन बरेली के रहने वाले जाकिर नाम के व्यक्ति से लेकर आए थे। वे इसे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में कॉलेज के विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था।