Arden पब्लिक स्कूल में ब्रिगे0 सुनील उपाध्याय ने झंडारोहण कर बच्चों को इस तरह दी सुभकामनाए देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर श्री सुनील उपाध्याय जी, जो
वर्तमान में उत्तर-पूर्वी भारत में एक इन्फेंट्री डिवीज़न (पैदल सेना
प्रभाग) में डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर पद पर कार्यरत है, द्वारा ध्वजारोहण कर
तिरंगे को सलामी देकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की हमने कहानी सुनी है देश को वर्तमान में चरित्र और इच्छा शक्ति के साथ काम करने का संकल्प लेने की जरूरत है ऐसी उम्मीद आने वाली पीढ़ी से की जा रही है तत्पश्चात उन्होंने आडर्न स्कूल परिवार को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयां दी
मुख्य अतिथि, विद्यालय ट्रस्टी, प्रधानाचार्य, विद्यार्थियों एवं
कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

आडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर सुनील उपाध्याय

        प्राथमिक कक्षाओं से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने देश भक्ति
से भरपूर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों के
सर्वांगीण विकास को पहचान देते हुए, विद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों को
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करवाकर उनके देशप्रेम की भावना को
सच्ची पहचान दिलाई। समस्त विद्यालय परिवार ने इस राष्ट्रीय उत्सव को धूमधाम
व हर्षोल्लास  से मनाकर, देश के बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित
की। विद्यालय शिक्षकों व विद्यार्थिंयों द्वारा देशभक्ति पूर्ण प्रेरणादायी
वक्तव्यों से, गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

         कार्यक्रम के अंत में विद्यालय ट्रस्टी एवं प्रधानाचार्य ने समस्त 
विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की। इस प्रकार आर्डन प्रोग्रेसिव
स्कूल ने 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।