देहरादून में 18 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें सुबह 11 बजे से विधानसभा देहरादून में सत्र शुरू होगा.

देहरादून में 18 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र
विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है. 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि बजट सत्र 2025-26 देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा.
महत्वपूर्ण सुझावों को किया है बजट में शामिल : मंत्री
बता दें 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच बजट सत्र आयोजित होगा. मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें