कैंसर के इलाज के लिए मांगा चंदा, फिर खरीदा नया फ्लैट, डोनेट करने वाले शॉक्ड!
बड़े बुजुर्ग कहा करते है कि बुरे वक्त में हमेशा इंसान की मदद करनी चाहिए। यही चीज इंसानों और जानवरों में फर्क बताती है। आजकल अगर कोई मुसीबत में हो, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिये भी आप उनकी मदद कर सकते हो। खासकर अगर पैसों की बात हो तो क्राउडफंडिंग से लोगों की मदद की जा सकती है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पड़ोसी देश चीन में एक लड़के की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खबरों की माने तो ये लड़का यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। जो की कैंसर से जूझ रहा है। कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी के चलते इस शख्स ने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग से 82 लाख रुपये जमा कर लिए। हालांकि कहानी में ट्विस्ट है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
‘मुझे कैंसर है’- शख्स ने लोगों से की अपील
दरअसल हुबेई प्रांत में रहने वाले इस 29 साल के शख्स का नाम लान सरनेम है। इस शख्स ने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म में एक मैसेज डाला। जिसमें उसने दावा किया कि उसके पिता को Hodgkin’s lymphoma नाम का दुर्लभ कैंसर हुआ है। इसके लिए शख्स ने मेडिकल रिपोर्ट्स भी दिखाईं। पोस्ट में शख्स ने कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए लोगों से पैसों की मदद मांगी। जिसमें उसने बताया कि उसके परिवार के पास अब पैसे नहीं है। उसके पापा के इलाज की वजह से वो कर्ज में डूब गए है। पैसे ना मिलने पर इलाज नहीं हो पाएगा।
पैसे आते ही खरीदा नया घर
पोस्ट वायरल होने के बाद शख्स को करीब 82 लाख रूपए डोनेशन में मिले। कुछ टाइम बाद इस शख्स ने इंटरनेंट पर एक पोस्ट डाली। जिसमें उसके नए घर की तस्वीर थी। साथ ही एक शादी के विज्ञापन से पता चला कि शख्स के परिवार के पास कई घर और करोड़ों की संपत्ति है। हालांकि वायरल पोस्ट में उसने दावा किया था कि उसका सब कुछ बिक गया है। ये देखकर फंडरेजर्स सदमे में आ गए। इस बात का खुलासा होने के बाद क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म ने शख्स को बैन कर दिया। साथ ही लोगों के पैसे वापस करने की भी बात कही
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें