#asiacupIndiaभारत की एशिया कप में अब तक की सबसे बड़ी जीत

ख़बर शेयर करें

India wins 8th Asia Cup Title: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका (Asia Cup) को उसके घर में घुसकर 10 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया है.

Ad
Ad

एशिया कप फाइनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने दस विकेट से विपक्षी टीम को मात दी है. टीम इंडिया की इस यादगार जीत में तेज गेंदबाज मोम्मद सिराज का अहम योगदान रहा जिन्होंने विकेटों का सिक्सर लगाकर श्रीलंका को 15. 2 ओवर में महज 50 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने 51 रन के लक्ष्य को 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया.


विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) 23 रन बनाकर नाबाद लौट जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया. इससे पहले एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) के फाइनल में भारत ने 1995 में श्रीलंका को ही 8 विकेट से हराया था जो विकेटों की लिहाज से किसी भी टीम द्वारा एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ी जीत थी। लेकिन 28 साल पहले श्रीलंका को भारत ने 10 विकट से हरा कर श्री लंका का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।