मानसून की दस्तक के साथ ही बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, ऐसे करें अपना बचाव

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश मानसून की दस्तक के साथ ही जहां एक ओर प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं जैसे भू-स्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं तो वहीं दूसरी ओर मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।


प्रेदश में मानसून की दस्तक के साथ ही पूरे प्रदेश के साथ ही राजधानी देहरादून में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। दून में अब तक डेंगू के छह मरीज सामने आए हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डेंगू नियंत्रण के लिए सभी डीएम और सीएमओ को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

इन जिलों में चलाए जाएंगे जनजागरूकता अभियान
प्रदेश में डेंगू के मामले रफ्तार ना पकड़ें इसलिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पिछले मामलों को देखते हुए देहरादून समेत हरिद्वार, यूएसनगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद नगर निगम देहरादून ने सभी वार्डों में डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही डेंगू लार्वा मिलने पर ऐसे भवन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं निजी कार्यालयों के खिलाफ जुर्माना लगाने का फैसला किया है।

डॉक्टर्स ने जनता से की ये अपील
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वाई रिजवी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने डेंगू और चिकनगुनिया के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं। इसके साथ ही ब्लड बैंक में भी सभी को ब्लड अथवा प्लेटलेट्स की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं। ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर उपचार में किसी तरह की परेशानियां ना आए।

इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील है कि वह पूरे बाजू के कपड़े पहनें और अपने घरों में गमले, कूलर, घड़े, खाली बरतनों में पानी न जमा होने दें। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है और दिन के वक्त काटता है।

डेंगू से ऐसे करें खुद का बचाव
डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें