हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने जैसा कदम नहीं उठा सकते-अरविंद पांडे
हल्द्वानी। उत्तराखंड के सियासी गलियारों से गत दिवस पूर्व जिस प्रकार से हरक सिंह रावत के द्वारा भाजपा को छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन करने की अफवाह उड़ रही थी इसको हरक सिंह रावत ने खुद ही विराम लगा दिया और ऐसा करने वालों की कड़ी निंदा की तो वहीं इस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने भी अपना बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरक सिंह रावत को बड़े दिल का नेता और कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने जैसा कदम नहीं उठा सकते.उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की राजनीति के भीतर वे लोग दल बदल कर रहे हैं
जो अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति चाहते हैं, और अपने बच्चों को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर राष्ट्रवाद नहीं बचा है. उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा से कांग्रेस वो लोग जॉइन कर रहे हैं जो देख रहे हैं कि भाजपा के अंदर उनकी दाल गलने वाली नहीं है।वहीं कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती है। यशपाल आर्य ने कहा कि जल्द उत्तराखंड की राजनीति में कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। इससे भाजपा में सनसनी फैल गई है। लेकिन इस बीच इस प्रकार से सियासी गलियारों से भाजपा और कांग्रेस को लेकर अफवाहें और रहेंगे इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आप कोई नेता ऐसा है जो कांग्रेस के संपर्क में है और भाजपा को छोड़कर बहुत जल्द कांग्रेस में आने वाला है यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर