हल्द्वानी -वार्ड नंबर 24 से अरमान खान के ठोकी अपनी दावेदारी
हल्द्वानी वार्ड नंबर 24 से पार्षद का चुनाव लड़ रहे अरमान खान के द्वारा कहा गया कि मैं आपका बेटा, आप का छोटा भाई सहयोगी अरमान खान इस वर्ष अपने वार्ड नम्बर 24 से पार्षद का चुनाव लड़ रहा हु, पर जब पता चला कि वार्ड की शीट अन्य जाति की आई हैं उस कारण उसमें में चुनाव नहीं लड़ सकता हु मैंने वर्तमान में अपने क्षेत्र के साथ दूसरे क्षेत्र तक बहुत काम किये हैं वार्ड और अपनो के लिए में कार्य करते हुए आया हूँ*
आप विगत कई वर्षों से बहुत नेता बनाते हुए आये हैं, पर मैं आपसे इस बार बस एक निवेदन करने आया था एक मौका मुझे दीजिये, मैं अपने वार्ड को सुनहरा बनाने के साथ नशामुक्त वार्ड बनाना चाहता हूँ
आपको भरोसा दिलाता हूँ कि आपके सहयोग से मैं आगे भी ऐसे ही काम करूगा और इस क्षेत्र की समस्या का निवारण अपने परिवार की तरह करूँगा आप का छोटा भाई अरमान खान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें