कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति से नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की चुनावी हलचल तेज
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कई नेताओं ने की मुलाकात
हल्द्वानी एसकेटी ब्यूरो ।
कांग्रेस ने भाजपा की चुनावी तैयारी को देखते हुए अपनी तैयारी को भी तेज करना शुरू कर दिया है इसी क्रम में कांग्रेस ने उत्तराखंड में पांचो सीटों के लिए कोऑर्डिनेटरों की घोषणा कर दी है ।
इसी क्रम में कांग्रेस की परंपरागत सीट रही नैनीताल लोकसभा सीट पर अनुभवी कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को कोआर्डिनेटर बनाया गया है अपने विधानसभा क्षेत्र से जागेश्वर से वापस हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के संभावित दावेदारों ने चुनावी रणनीति की संबंध में कोऑर्डिनेटर से मुलाकात की।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने हमारे संवाददाता को विशेष भेंट में बताया कि जब से उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वह निरंतर बूथ से लेकर जिले और ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन पर संपर्क कर उनसे राय लेनी शुरू कर दी है तथा इस संबंध में शीघ्र हुआ वह कई विधानसभा सीटों का दौरा कर वहां की राजनीतिक हालातो और पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता का जायजा लेकर पार्टी के अंदर समन्वय बनाते हुए इसकी रिपोर्ट हाई कमान को देने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह परंपरागत सीट रही है तथा पिछले 10 वर्षों को छोड़कर यहां पर भाजपा विशेष धार्मिक मुद्दों को लेकर यहां पर चुनाव जीती है लेकिन कांग्रेस का यहां पर बहुत बड़ा इतिहास रहा है गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी, हरीश रावत, केसी सिंह बाबा समेत कई ऐसे दिग्गज नेताओं ने यहां पर हमेशा जीत हासिल की है कांग्रेस की है परंपरागत सीट रही है जिसकी वजह से अभी भी यहां पर कांग्रेस की संभावनाएं बनी हुई है और लोगों को कांग्रेस के प्रति विकास करने की क्षमता का भरोसा फिर जगने लगा है इसीलिए कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर एकजुट होकर इस बार यह सीट दोबारा कांग्रेस की झोली में डालने के लिए सक्रिय हो रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कई कार्यकर्ताओं के साथ गोविंद सिंह कुंजवाल के आवास पर जाकर उन्हें हाई कमान द्वारा कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। पार्टी के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने तथा किस तरह से पार्टी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में उतरकर इस सीट को दोबारा से कांग्रेस की झोली में डाला जाए इस पर विचार विमर्श किया ।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि यह सीट पंडित नारायण तिवारी के विकास तथा उनके व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है इसलिए अब विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है तथा भारतीय जनता पार्टी की धर्म जाति तथा एक दूसरे को बांटने की नीति समझ में आ गई है। किसानों और बेरोजगारों की समस्याएं वर्ष 2014 से अब तक लंबित हैं गोला समेत सभी नदियों में जिस तरह से सरकार इन्हें निजीकरण की ओर धकेल रही है उसे आम आदमी त्रस्त नजर आ रहा है तथा खनन व्यवसाय भी जो कि यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता था को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए गए उनमें से अभी भी कोई वादा पूरा नहीं हुआ है बल्कि लोगों को तरह-तरह के भाई दिखा कर उन्हें उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें