प्रेमी के लाश को लगाई हल्दी, अपनी मांग में भरा सिंदूर… बोली- हो गई शादी, हार गए पापा और भैया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

महाराष्ट्र के नांदेड़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने की वजह से एक 20 साल के युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. लड़की के पिता और भाईयों ने पहले तो लड़के को पीटा गया फिर उसे गोली मारी और उसका सिर पत्थर से कुचल दिया. फिर भी लड़की ने प्रेमी के शव से शादी रचाई.

प्रेमी के लाश को लगाई हल्दी, अपनी मांग में भरा सिंदूर... बोली- हो गई शादी, हार गए पापा और भैया
आंचल और सक्षम.

कई लोग प्यार निभाने का दावा करते हैं मगर किन्ही कारणों से निभा नहीं पाते. मगर महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक लड़की ने प्रेमी की मौत के बाद भी उससे प्यार निभाया. लड़की को जिस लड़के से प्यार था, घर वाले उसे पसंद नहीं करते थे. मगर लड़की जिद पर अड़ी थी कि वो शादी करेगी तो बस उसी लड़के से. बस फिर क्या था, लड़की के घर वालों ने लड़के को मार डाला. इससे लड़की सदमे में चली गई. फिर भी उसने लड़के की डेड बॉडी से शादी की. यही नहीं, उसने ये भी कसम खाई कि वो हमेशा उसे ही पति मानेगी और ताउम्र उसके घर में ही रहेगी.

ये लव स्टोरी है है आंचल (21) और सक्षम ताते (20) की. आंचल के भाइयों से दोस्ती के चलते सक्षम का उसके घर आना-जाना हुआ. धीरे-धीरे दोनों के बीच की जान-पहचान प्यार में बदल गई. करीब तीन साल तक उनका अफेयर चलता रहा. जब घरवालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने आंचल पर दबाव बनाया. इसकी वजह, सक्षम का दूसरी जाति का होना था.

हालांकि घरवालों की धमकियों के बावजूद आंचल ने सक्षम के साथ संबंध बनाए रखे. जब आंचल के भाइयों और पिता को पता चला कि वह सक्षम से शादी करने जा रही है तो वो लोग भड़क उठे. इसके बाद उन लोगों को सक्षम को जमकर पीटा. उसके सिर में गोली मारी और पत्थर से सिर कुचल दिया.

बॉयफ्रेंड के शव पर हल्दी लगाई

जब सक्षम के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, आंचल उसके घर पहुंच गई. उसने सक्षम के शरीर पर हल्दी लगाई और अपने माथे पर सिंदूर लगाते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड के शव से शादी रचा ली. इतना ही नहीं, आंचल ने यह फैसला भी किया कि अब वह सक्षम के घर पर ही उसकी पत्नी के रूप में रहेगी. बोली- लो अब हो गई शादी.

‘मेरे पिता और भाई हार गए’

आंचल ने कहा कि हमारा प्यार जीत गया. सक्षम की मौत हो गई, लेकिन मेरे पिता और भाई हार गए. इसके साथ ही उसने सक्षम के हत्यारों के लिए सजा-ए-मौत भी मांगी है. आंचल ने कहा कि उसने मौत के बाद भी सक्षम से शादी इसलिए रचाई क्योंकि आज भी उनका प्यार जिंदा है. पुलिस ने बताया कि आंचल के भाई हिमेश, साहिल और पिता गजानन ममिदवार की तत्काल गिरफ्तारी कर ली गई है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.