उत्तराखण्ड चैंपियन और विधायक विवाद मामले में एक और वीडियो आया सामने,खानपुर विधायक ने……….देखे वीडियो 27 January, 2025 Ankur Saxena Your browser does not support the video tag. ख़बर शेयर करें देहरादून की नेहरू नगर पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में लिया है। बता दें कि रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई फायरिंग और झड़प के बाद खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन को देहरादून पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल पूरे मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं, साथ ही दोनों पार्टियों के समर्थकों से संयम बनाए रखने की अपील की है।शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई है। कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वह भी बंदूक लेकर भागे और हंगामा कर दिया। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें संभाला। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। वहीं, देर शाम देहरादून में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को मामले में हिरासत में ले लिया। एसओ नेहरू कालोनी थाना मोहन सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था। उमेश कुमार ने चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के लिए ललकारा था। माना जा रहा था कि दोनों के बीच विवाद बड़ा रूप लेगा। इस दौरान उमेश कुमार के तीन समर्थक भी घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।उधर, दोनों के समर्थकों में तनाव को देखते हुए दोनों के कैंप कार्यालय पर पुलिस बल तैनात किया गया है। नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले में तैयारी रहने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फेसबुक से इस घटना को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया। जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय में जाते दिख रहे हैं। साथ ही उनके समर्थकों के हाथों में बंदूक भी थी। और फायरिंग की आवाज़ भी आ रही थी। पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दो दिन से जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है वह दोनों को शोभा नहीं देता है।कानून अपने हाथ में लेना गलत है। सीएम धामी से इस मामले में बात की है। पार्टी किसी को कानून अपने हाथ में लेने का आधिकार नहीं देती है। कोई भी हो जो इस तरह के कृत्य करेगा उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। पुलिस मामले को देख रही है। सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए - 👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें 👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें Continue Reading Previous Video-चैंपियन और उमेश विवाद मामले में शासन प्रशासन हुआ सख्त, दोनों को किया गिरफ्तार एसएसपी ने कही ये बातNext हल्द्वानी ब्रेकिंग : शोएब अहमद सपा से निष्कासित! शोएब बोले…….. More Stories उत्तराखण्ड उत्तराखंड से जुड़े छांगुर बाबा के तार, पैसों का झांसा देकर कराया था धर्मांतरण, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे 27 July, 2025 Ankur Saxena उत्तराखण्ड UCC लागू करने के बाद विवाह पंजीकरण में आया उछाल, हर दिन हो रही 1634 शादियां 27 July, 2025 Ankur Saxena उत्तराखण्ड गढ़वाल दुर्घटना दुखद-वोट डालने के जा रहे थे गाँव कि घट गई बड़ी घटना प्रधान की हो मौत 26 July, 2025 सच की तोप डेस्क