हल्द्वानी के बनभूलपुरा से एक और किशोरी लापता, पुलिस के फूले हाथ-पांव, आक्रोश
नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र से लापता हुई दो किशोरियों को मंगलवार को बरामद कर राहत की सांस ली ही थी कि इस बीच क्षेत्र से एक और किशोरी के लापता होने की सूचना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
मामले को लेकर बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 20 जून को घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई और अभी तक नहीं लौटी है। अपने स्तर से बेटी को ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस के फूले हाथ-पांव
किशोरी के परिजनो ने बताया कि उनकी बेटी घर में रखे 45 हजार रुपए अपने साथ लेकर गई है। किशोरी के परिजनों ने बनभूलपुरा निवासी एक युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर निवासी पर किशोरी को भगाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है। हालांकि पुलिस किशोरी को जल्द ढूंढ़ने का दावा कर रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें