एक और फर्जी BAMS डाक्टर गिरफ्तार, सामने आने लगा इमलाख का काला कारोबार

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में इन दिनों फर्ज़ी BAMS चिकित्सकों की गिरफ़्तारी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज 12वीं गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति फर्जी BAMS डाक्टर है। उत्तराखंड पुलिस ने यह गिरफ़्तारी टिहरी जिले से की है। आपको बता दें हाल ही में राज्य में फर्ज़ी BAMS डॉक्टरों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था।

Ad
Ad


2017 में हुई थी इमलाख से मुलाकात
आरोपी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 रामदत्त उनियाल निवासी ग्राम मजगांव थाना चंबा से गिरफ्तार किया गया। राजेंद्र टिहरी में बीएएमएस की फर्जी डिग्री के आधार पर 2017 से प्रैक्टिस कर रहा था। राजेंद्र ने 6 लाख रुपए में केस के मास्टरमाइंड इमलाख से बीएएमएस की फर्जी डिग्री ली थी। आरोपी राजेंद्र ने बताया की उसने 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली गयी थी।


इसके पश्चात उसकी मुलाकात 2017 में इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से हुई थी। जिसने उसे बीएएमएस की फर्जी डिग्री देते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया। इस डिग्री के बदले इमलाख ने उससे 6 लाख नगद लिए


इमलाख ने 1200 फर्जी डिग्रियों का किया खुलासा
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं। इन दस्तावेजों में यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की भी डिग्रियां मिली है। पुलिस की तीन दिन की रिमांड में मास्टरमाइंड इमलाख ने 1200 फर्जी डिग्रियों का किया खुलासा किया है। इमलाख का फ़र्ज़ी डिग्री बनाने का कारोबार देश के अलग अलग राज्यों में फैला हुआ है।