केदारनाथ धाम के तीर्थ-पुरोहितों में आक्रोश, प्रशासनिक अधिकारी को किया कमरे में बंद, पढ़ें पूरा मामला

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों से आक्रोशित तीर्थ-पुरोहितों ने प्रशासनिक अधिकारी को कमरे में बंद कर दिया है। बता दें केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों और हकू-कधारियों के मकान तोड़ने को लेकर नाराजगी जताई है।

केदारनाथ धाम में भवनों की अनियमित तरीके से तोड़फोड़ की कार्यवाही से तीर्थपुरोहितों और हकूकधारियों में आक्रोश है। आक्रोशितों ने विरोध करते हुए प्रशासनिक अधिकारी अरविंद पांडेय को कमरे में बंद कर दिया। बता दें केदारनाथ धाम में तीसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं।

केदारनाथ धाम के तीर्थ-पुरोहितों में आक्रोश
निर्माण के तहत पुराने भवनों को तोड़कर नये भवनों का निर्माण होना है। लेकिन यह कार्य तीर्थ पुरोहित समाज और हक-हकूक धारियों के राय-मशवरे के बिना हो रहा है। जिसके चलते तीर्थपुरोहितों में आक्रोश है। मास्टर प्लान के तहत धाम में हो रहे कार्यो को लेकर कुछ समय पहले संबंधित लोगों के मकान तोड़े गए थे