अमित साह का छोलिया नृत्य फोटोग्राफ को यू एन ओ देगा यह सम्मान, 11 दिसम्बर को होगा लांच

ख़बर शेयर करें

नैनिताल एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

नैनीताल की युवा फोटोग्राफर अमित शाह के चोलिया नृत्य र्फोटोग्राफ को अब विश्व की प्रसिद्धि मिलेगी । यूएननो द्वारा इस फोटोग्राफ को आगामी 11 दिसंबर को इंटरनेशनल माउंटबेटन डे पर लॉन्च किया जाएगा।

यूएनओ हिमालय संरक्षण के लिए हर वर्ष इंटरनेशनल माउंटबेटन डे का आयोजन करता है इस बार माउंटबेटन डे के अवसर पर अमित शाह के छोलिया नृत्य वाले फोटोग्राफ लांच किया जाएगा यह फोटो युवा फोटोग्राफर अमित शाह ने वर्ष 2017 के माउंटबेटन डे के आयोजन के अवसर पर बागेश्वर के लीतीगांव में कार्यक्रम के दौरान सूट किया था ।

इसके बाद उन्होंने इस फोटो को चिनार संस्था के अध्यक्ष प्रदीप मेहता को दिया जिन्होंने इस फोटोग्राफ को यूएनओ को भेजा जिन्होंने उनके इस फोटो को अंतरराष्ट्रीय माउंटबेटन डे के अवसर पर लॉन्च करने के लिए चयन किया है । यू एन ओ के इस कार्यक्रम से इस युवा फोटोग्राफर के अरमानों को को उड़ान मिलेगी। इसके अलावा सूर्य को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है छोलिया नृत्य कुमाऊं के अलावा उत्तराखंड में काफी लोकप्रिय है उसके साथ ही इसके अब पूरे देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलने की उम्मीद बढ़ गई है