अल्मोड़ा-बंदर छीन ले गया 20 हजार रूपयों से भरा बैग, जानें फिर क्या हुआ ?

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


अल्मोड़ा में एक श्रद्धालु नितिन पंत चितई गोलू देवता के दर्शन के लिए आए थे। नितिन पंत मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी दौरान एक बंदर आया और उनके कंधे से उनका साइड बैग छीनकर ले गया। बैग का मालिक इस से परेशान हो गया क्योंकि बैग में 20 हजार की नकदी रखी हुई थी। वो तुरंत मंदिर के पास ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कांस्टेबल के पास गया और घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय युवकों ने बैग की तलाश शुरू की।


दो घंटे बाद उसे बैग खोजने में मिली कामयाबी
पुलिस, स्थानीय युवा और बैग का मालिक दो घंटे तक बैग को ढूंढते रहे। जिसके बाद बैग दूर जंगल में जाकर मिला। आखिरकार दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वो बैग मिल गया। पुलिस ने बैग के मालिक को इसे सौंप दिया। इस घटना के बाद से लोग हैरान है कि पहले तो बंदर सिर्फ खाने की चीजें उठाकर ले जाते थे लेकिन अब पैसों से भरा बैग भी ले जाने लगे हैं।