#Almora आज से अल्मोड़ा में नहीं चलेंगे ट्रक, इस वजह से लिया गया फैसला
अल्मोड़ा में आज से ट्रकों का संचालन नहीं होगा। एक नवंबर से मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने जिले में ट्रक का संचालन बंद करने का फैसला लिया है।
आज से अल्मोड़ा में नहीं चलेंगे ट्रक
अल्मोड़ा में मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने बैठक कर बुधवार से अल्मोड़ा में ट्रक का संचालन ना करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रक संचालकों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों का हो रहा उत्पीड़न
मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ट्रक संचालकों और स्वामियों का कहना है कि पुलि द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग के नाम पर ट्रक चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे में एक नवंबर यानि कि आज से अल्मोड़ा में ट्रक का संचालन रोक दिया जाएगा।
कुमाऊं की सभी यूनियन से की जाएगी चर्चा
मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का कहना है कि इस बारे में कुमाऊं की सभी यूनियनों से चर्चा की जाएगी। जिसके बाद आगे की रणनीति को तैयार किया जाएगा। अल्मोड़ा में एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, सचिन आनंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें