QR कोड पर मिलेगी सारी जानकारी, जानें क्यों है खास
हल्द्वानी : नैनीताल और हल्द्वानी में पार्किंग और जाम की समस्या को देखते हुए सभी पार्किंग स्थलों को QR कोड से जोड़ दिया गया हैं. इसके अलावा QR कोड वाहनों पर भी लगाया जायेगा। साथ ही गाड़ी के एक्सीडेंट की भी तत्काल जानकारी मिल सकेगी, जिसको स्कैन करने पर गाड़ी की डिटेल प्राप्त होगी।
बार कोड स्कैन करते ही पुलिस को वाहन मालिक का पता चल जाएगा। डीआईजी की पहल पर कंपनी के सहयोग से आज कई गाड़ियों में इस स्टिकर को लगाया गया. पर्यटक QR कोड स्कैन कर पार्किंग स्थलों की UADATE जानकारी अपने मोबाइल पर आसानी से लें सकते हैं.
इसके अलावा फिलहाल 1000 QR कोड ट्रायल बेस पर आम जनता की गाड़ियों में लगायें जायेंगे.जाम के हालात पैदा होने पर पुलिस संबंधित गाड़ी के QR कोड को स्कैन करेगी और गाड़ी की बेसिक जानकारी पुलिस कों मिल जायेगी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें