उत्तराखंड में इस तारीख से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में आज शाम से भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है।

Ad
Ad


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 23 जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव दिखने लगेगा। 24 तारीख से 29 तारीख तक उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसके चलते आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है।


मौसम विभाग ने कहा है कि 2200 मीटर से ऊपर के इलाकों में सड़कें बंद होने और कई जगह पानी जमा होने के आसार हैं। 24 तारीख को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश का ये सिलसिला 29 तक चल सकता है।
वहीं नैनीताल, चंपावत, यूएस नगर, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून में ओलावृष्टि और तेज बौछारें पड़ सकती हैं।