सीजफायर के ऐलान के बाद गरमाई सियासत, राहुल गांधी ने उठाई संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के साथ घोषित हुए सीजफायर के बीच देश की सियासत गरमा गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इन गंभीर घटनाक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
राहुल गांधी ने उठाई संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि आवश्यक है कि देश की जनता और उनके प्रतिनिधि इन मुद्दों पर चर्चा करें. साथ ही यह भी लिखा है कि यह विशेष सत्र सरकार को यह दिखाने का मौका देगा कि वह आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट है. चिट्ठी के अंत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस मांग को गंभीरता और त्वरित रूप से विचार में लेंगे.

सीजफायर के ऐलान के बाद गरमाई सियासत
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था. जिसके बाद 8 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. 10 मई को सरकार ने अचानक पाकिस्तान के साथ सीजफायर की घोषणा कर थी. हालांकि इसके महज तीन घंटे बाद ही पाक ने नापाक हरकत को अंजाम देकर सीजफायर का उल्लंघन किया था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें