हाई कोर्ट के 2 जगहों पर नाम रोक से इनकार के बाद अब ओखलकांडा में फिर से उबाल !





क्षेत्र के बड़े नेता की पत्नी का शहर एवम गांव में दोनों जगह नाम होने से आपत्ति के लिए विरोधी सक्रिय
nainital skt. com
#electionnews हाई कोर्ट कि आज की सुनवाई और उसमें दो स्थानों पर नाम होने के मामले पर कोर्ट ने अपने 11 जुलाई के आदेश को बरकरार रखने के फैसले के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में पंचायती भूचाल आने की संभावना है
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है बड़े नेता की पत्नी का 2 जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है। ओखलकांडा अभी कुछ दिन पूर्व नाम वापसी एवम नामांकन पपत्र गायब होने पर धरना प्रदर्शन भी हुआ था। उनके विरोधी उनका नामांकन निरस्त करने के लिए आपत्ति लगाने की जुगत में हैं वहीं कोर्ट ने यह भी कहा है जिसके 2 जगह नाम है उनका चुनाव वैध नही माना जायेगा। इसकी शिकायत चुनाव के बाद भी की जा सकती है
अब प्रदेश का पंचायती विभाग और निर्वाचन आयोग फंसता हुआ नजर आ रहा है कि वह इस मामले से कैसे निबटे। दो जगह नाम वाले प्रताक्ष्यों को चुनाव चिन्ह आवंटित करता है अथवा उनका नामांकन रद्द करता है इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा कि आखिर निर्वाचन आयोग क्या फैसला लेता है। वही टिहरी जिले से भी एक बड़ी खबर आ रही है सत्ताधारी पार्टी के नेता रघुवीर सिंह साजवान की पत्नी सोना सजवान का एक नहीं बल्कि तीन जगह नाम है उनका नाम टिहरी जिला पंचायत की सूची के अलावा दो नगर निकायों में ही दर्ज है। तेरी में भी सत्ताधारी पार्टी मेंभूचाल आ सकता है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें