लापरवाही : जश्न के बाद उत्तराखंड की बर्फीली पहाड़ियों में गंदगी छोड़ गए पर्यटक, लगा कूड़े का अंबार

Ad
ख़बर शेयर करें
जश्न के बाद औली की बर्फीली पहाड़ियों में गंदगी छोड़ गए पर्यटक

नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक औली की बर्फीली पहाड़ियों में जश्न मनाने के लिए पहुंचे. लेकिन कुछ पर्यटकों की लापरवाही ने औली की सुंदरता को धूमिल कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने कूड़े का निस्तारण किया.

जश्न के बाद पर्यटकों ने औली में छोड़ी गंदगी

औली को स्नो पैराडाइज के रूप में भी जाना जाता है, ये अपनी अद्भुत बर्फीली पहाड़ियों और मनोहारी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन, ऐसे अद्वितीय स्थल पर कुछ पर्यटकों की लापरवाही ने इसकी सुंदरता को धूमिल कर दिया. नए साल पर औली में पर्यटकों का अंबार लगा हुआ था.

प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान

बता दें इसमें से कुछ पर्यटक ऐसे भी थे जो अपना कूड़ा औली की बर्फीली पहाड़ियों में छोड़ गए. जिसमें प्लास्टिक वेस्ट भी शामिल था. इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा बल्कि औली की सुंदरता भी खराब हुई. प्रशासन की टीम ने इन औली की वादियों में फैले प्लास्टिक कूड़े के अंबार को उठाया.

पुलिस ने पर्यटकों से की ये अपील

चमोली पुलिस ने औली में आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और इस तरह के कृत्यों से बचें. उन्होंने कहा यह स्थान हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. यहां की स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने कूड़े को सही स्थान पर फेंकें