हल्द्वानी -आखिर क्यों इस भाजपा नेता को पुलिस ने उठाया,हिंदूवादी संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – नैनीताल में हुई एक हालिया घटना की तपिश अब हल्द्वानी तक पहुँच गई है। शुक्रवार को भाजपा नेता विपिन पाण्डे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद हल्द्वानी में तनावपूर्ण माहौल बन गया। विपिन पाण्डे की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता हल्द्वानी कोतवाली पहुंच गए और जोरदार नारेबाज़ी करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग करने लगे।

Ad

सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता विपिन पाण्डे के आह्वान पर कठघरिया चौराहे पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता एकत्र हुए। जब उन्होंने रैली निकालने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है लेकिन पुलिस शांति बनाए रखने की कोशिश में जुटी है। भारी संख्या में पुलिस और फ़ोर्स लगाई गई है, वहीं कुछ हिन्दूवादी संगठन आज शाम को महापंचायत बुलाए जाने की बात कही है।

नैनीताल न जाने देने से आक्रोशित हैं हिन्दू संगठन –
नैनीताल में हुई दुष्कर्म की घटना ने बाद हिन्दू संगठनों में उबाल है, ऐसे में कल कई संगठनों को नैनीताल जाने से प्रशासन ने रोक दिया था जिसमें पुलिस से भी कई लोगों की गहमागहमी हुई थी, ऐसे में आज हल्द्वानी में रैली निकालने को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है।

भाजपा नेता विपिन पाण्डे को पुलिस ने उठाया, हिंदूवादी संगठनों ने घेरी कोतवाली