आखिर क्यों रंग कर्मियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ तू तड़ाक करते हुए छीना फोन ,जानिए वजह, देखें वीडियो

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रंगकर्मियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी पर पोस्टर फड़वाने का आरोप लगाते हुए तू तड़ाक करते हुए उनका फोन भी छीन लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत अधिशासी अधिकारी ने रंगकर्मियों के कुछ पोस्टर इसलिये फड़वा दिए क्योंकि उन पोस्टरों को लगाने की संस्तुति पालिका से नही ली गयी थी। ।

इससे गुस्साए रंगकर्मी अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन से तू तडाक करते हुए जलील करने के साथ ही उनका फोन भी छीन लिया। उनका कोट भी उतारने की कोशिश करते हुए पोस्टर फाड़ने की एवज में 25000 की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीश मलिक कुछ ज्यादा ही भड़क गए और तू तड़ाक पर उतर आये।

वहीं अधिशासी अधिकारी शांति भाव से समझाते रहे कि नगर पालिका को भी इस संबंध में अवगत कराना जरूरी था। इस बीच वेतन की मांग को लेकर वार्ता करने के लिए पहुंचे सफाई कर्मचारियों का पारा चढ़ गया और वह अधिशाषी अधिकारी के बचाव में आ गए। पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के वहां पहुंचने के बाद भी जमकर धक्का-मुक्की के साथ विवाद और बढ़ गया। रंग कर्मियों ने हाथापाई भी की। दोनों पक्षों को मल्लीताल कोतवाली थाने में बुलाया गया है। सफ़ाई कर्मी सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं।