यहां कॉलेज के बाहर फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी,अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

रूड़की में डिग्री कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में विवाद होने की खबर सामने आ रही है। मामले इतना बढ़ गया की इस दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र की तहरीर पर तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


कॉलेज के बाहर फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी
घटना शनिवार की बताई जा रही है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में डिग्री काॅलेज में परीक्षा थी। दोपहर परीक्षा खत्म होने के बाद सभी छात्र कॉलेज से बाहर आ रहे थे। इसी बीच छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर बेल्टें चलने लगी।


जानकारी के मुताबिक इसी बीच एक गुट की तरफ से तमंचे से हवाई फायरिंग कि गई। फायरिंग की आवाज से आसपास के लोगों और छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसओ दीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जैकी और दो अज्ञात निवासी गांव टिकौला, मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले कि जांच की जा रही है।