हल्द्वानी: बरेली रोड गली नंबर 11 स्थित महेश्वरी फूड सप्लायर्स फैक्ट्री में प्रशासन की छापेमारी, मिली गंदगी,सील

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी। शहर के बीचों-बीच घनी आबादी वाले इलाके में संचालित नूडल्स फैक्ट्री पर प्रशासन ने बृहस्पतिवार देर शाम छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। बरेली रोड गली नंबर 11 में चल रही ‘महेश्वरी फूड सप्लायर्स’ में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, पूर्ति विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर के भीतर चल रही इस निर्माण इकाई में भारी गंदगी, फंगस लगी सामग्री और अनगिनत तिलचट्टों की भरमार पाई गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया। निरीक्षण में फैक्ट्री के बेसमेंट में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड सॉस, पल्प और अन्य खाद्य सामग्री पाई गई, जिसे तुरंत सील कर दिया गया

Ad