एक्ट्रेस Urvashi Rautela पहुंचीं नैनीताल, फैंस की उमड़ी भीड़, मोमो का भी लिया आनंद,देखे वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

Urvashi-Rautela in nainital

Urvashi Rautela in nainital: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आज यानी रविवार को नैनीताल पहुंची है। नैनीताल में अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देख फैंस ने उन्हें घेर लिया। फैंस उनसे सेल्फी की मांग करने लगे। उर्वशी ने भी फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने चाहने वालो के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही उन्होंने नैनीताल के मशहूर मोमो का भी स्वाद लिया।

Urvashi Rautela in nainital: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंचीं नैनीताल

उर्वशी ने बताया कि उनको नैनीताल का मौसम काफी पसंद है। बचपन से ही उनका जुड़ाव नैनीताल से रहा है। अभिनेत्री ने बताया कि ये जगह उनके दिल के बेहद करीब है। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा, “नैनीताल मेरा नौनिहाल है, यहां आकर हमेशा पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं।”

video- https://youtube.com/shorts/zg-vsp23c1U?si=a9GWtT5xbzGKX45v

उर्वशी रौतेला ने मोमो का भी लिया आनंद

बताते चलें कि इससे पहले उर्वशी जागेश्वर धाम और कैंची धाम के दर्शन कर चुकी हैं। उर्वशी ने नैनीताल की तारीफ कर कहा कि ये जगह शूटिंग के लिए काफी खूबसूरत है। भविष्य में वो यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग करना चाहेंगी।