टनकपुर-चंपावत NH में हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन, एक की हालत गंभीर


टनकपुर-चंपावत एनएच से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रहा पिकअप वाहन सूखीढांग के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रहा है.
हादसा शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान सूखीढांग के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक को मामूली चोट आई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रहा है.
एक व्यक्ति की हालत गंभीर
राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया. व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें