नैनीताल-यहाँ सफाई के दौरान मेनहोल से मिला लगभग पांच माह का भ्रूण 

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल। यहां स्टाफ हाउस वार्ड क्षेत्र में रविवार (आज) सीवर की सफाई के दौरान एक मेनहोल से लगभग पांच माह का भ्रूण बरामद हुआ। 

पुलिस के अनुसार रविवार जलसंस्थान विभाग द्वारा नगर की पुरानी सीवर लाइनों की सफाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान जब सफाईकर्मी एक मेनहोल का ढक्कन खोल रहे थे तो उन्हें भीतर एक भ्रूण दिखाई दिया। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय सभासद रमेश प्रसाद और स्नोव्यू वार्ड के सभासद जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू को दी गई। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को अवगत कराया।

सूचना पर मल्लीताल कोतवाली से एसआई आशा बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और भ्रूण को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह भ्रूण लगभग पांच माह का पुरुष प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि इसे बीती रात या सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीवर में फेंका गया है।

फिलहाल भ्रूण को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल से हल्द्वानी भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि इस गंभीर मामले में शामिल व्यक्ति की पहचान कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी