कोचिंग सेंटर से जुड़े जेई-एई भर्ती धांधली के तार, रुड़की से हुआ एक आरोपी गिरफ्तार
जेई-एई भर्ती धांधली के तार हरिद्वार के कोचिंग सेंटर से जुड़ रहे हैं। इस मामले में रूड़की से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। इस मामले में एसआइटी ने रुड़की के एक कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब कोचिंग सेंटर पर भी सवाल उठने लगे हैं।
कोचिंग सेंटर से जुड़े जेई-एई भर्ती धांधली के तार
प्रदेश में भर्ती घोटालों में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एसआइटी ने जेई-एई भर्ती धांधली मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें कि जेई-एई भर्ती धांधली के तार कोचिंग सेंटर से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं।एसआइटी ने इस मामले में रुड़की के एक कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है।
अभ्यर्थियों को 19-19 लाख रुपए में बेचा पेपर
रुड़की से गिरफ्तार आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित ने कोचिंग में पढ़ने वाले कई अभ्यर्थियों को 19-19 लाख रुपये में पेपर बेचा था। आरोपित के पास से दो लाख की नकदी बरामद हुई है।
इसके साथ ही उसके पास से अभ्यर्थियों से गारंटी के तौर पर लिए गए चार ब्लैंक चेक, एलईडी व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपित ने एलईडी धांधली की रकम से खरीदी थी। जेई-एई पेपर लीक मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।
पेपर लीक में संलिप्त आरोपितों की संख्या बढ़कर हुई 10
जहां एक ओर जेई-एई पेपर लीक मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। तो वहीं दूसरी ओर पेपर लीक में संलिप्त आरोपितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जिनमें से 9 लोग सलाखों के पीछे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से 5 आरोपित लेखपाल भर्ती का पेपर लीक करने में भी शामिल थे।
देहरादून और हरिद्वार के कई और कोचिंग सेंटर रडार पर
जेई-एई भर्ती धांधली के तार हरिद्वार के कोचिंग सेंटर से जुड़ने के बाद देहरादून और हरिद्वार के कई कोचिंग सेंटर रडार पर हैं। एसआइटी ने अब तक की छानबीन में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले हरिद्वार और देहरादून के कुछ और कोचिंग सेंटरों की भूमिका भी संदिग्ध पाई है।
संदिग्ध भूमिका वाले सभी कोचिंग सेंटर एसआइटी की रडार पर हैं। इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और कोचिंग सेंटर संचालकों की गिरफ्तारी हो सकती है। इसके साथ ही पेपर खरीद कर नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें