इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट और छिड़ गई खूनी जंग, 4 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू, जानें पूरी बात

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Gopalganj News : बिहार के गोपालगंज में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के चलते दो परिवारों के बीच खूनी जंग शुरू हो गई। इस वारदात में एक ही परिवार के 4 लोगों को चाकू मार दिया गया।

gopalganj news

गोपालगंज: जिले में इंस्टाग्राम पर कमेंट करने के बाद दो परिवारों में खूनी झड़प हो गई। चाकूबाजी से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये वारदात उचकागांव थाना क्षेत्र के उचकागांव बाजार में अंजाम दी गई। सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। उचकागांव पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पहले हुई भरे बाजार में बहस

जानकारी के मुताबिक गांव के दो परिवारों में किसी बात पर पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी। इसी बीच उचकागांव में एक परिवार की ओर से पोस्ट किया गया। इस पर दूसरे परिवार के एक युवक ने गाली गलौच वाला कमेंट रिप्लाई में पोस्ट कर दिया। इसके बाद उचकागांव थाना क्षेत्र के ही मथौली गांव के कुछ युवकों ने एक ही परिवार के चार-पांच लोगों को बीच बाजार में घेर लिया। पहले तो दोनों पक्ष में जमकर बहस हुई।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट के बाद खूनी जंग

बात बढ़ते हुए झड़प में तब्दील हो गई और एक गुट ने परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। परिवार के 4 लोगों को चाकू मारे गए। हमला की जानकारी मिलते ही मौके पर पीड़ित परिवार के बाकी लोग भी पहुंच गए। इसके बाद सभी घायलों को वो पहले उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इसके बाद शुक्रवार की देर रात सबको बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

क्या कहा पुलिस ने, जानिए

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के द्वारा जारी किए गए वीडियो बयान के मुताबिक यह विवाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि दो पक्षों में पहले से ही विवाद था। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर अमर्यादित कमेंट को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। एसडीपीओ ने बताया कि एक ही परिवार के 4 लोगों को चाकू लगा है। इस चाकूबाजी में बीच बचाव में अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ घायलों को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। वहां पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।