एक फोन कॉल और चमक गई किस्मत, PM Modi की राजनीति में कुछ ऐसे हुई थी एंट्री





PM Modi entry in politics gujrat cm: आज यानी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। पीएम मोदी 75 साल(PM Modi Birthday) के हो गए हैं। उनका राजनीतित सफर काफी अच्छा चल रहा है। । पीएम मोदी उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने काफी कम बार अपने राजनितिक करियर में हार झेली हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने राजनीति में एंट्री कैसे ली थी। कैसे वो मुख्यमंत्री बने थे। अगर नहीं, तो चलिए इस आर्टिकल में आज जान लेते है।
नरेंद्र मोदी की राजनीति में एंट्री कब हुई? PM Modi entry in politics
साल 1950 में आज ही के दिन गुजरात के वड़नगर में पीएम मोदी का जन्म हुआ था। गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में उन्होंने एमए की डिग्री हासिल की। शुरुआत में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ज्वाइन किया। इसके अलावा उन्होंने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय आयोजक के रूप में भी काम किया।
साल 1987 में मोदी ने राजनिती में कदम रखा। साल 1988 में वो गुजरात बीजेपी संघ के महासचिव बने। जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय संघ के सचिव वो 1995 में बने। गुजरात विधानसभा चुनावों (1995 और 1998) में उन्होंने पार्टी का प्रचार प्रसार करने में भी अहम भूमिका निभाई। इसी के चलते गुजरात में भाजपा सत्ता में आई।
भाजपा के महासचिव बने नरेंद्र मोदी
लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा हो या फिर मुरली मनोहर जोशी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक का कार्यक्रम हो, इन सभी में पीएम मोदी की अहम भूमिका रही। इसके बाद उन्होंने विभिन्न राज्यों में पार्टी संगठन सुधारने की जिम्मेदारी भी निभाई। साल 1998 में नरेंद्र मोदी भाजपा के महासचिव बने।
मुख्यमंत्री कैसे बने नरेंद्र मोदी? gujrat cm
ये बात है साल 2001 की जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उस दौरान वो सीनियर कैमरामैन गोपाल बिष्ट के दाह संस्कार में गए थे। बताते चलें कि हवाई दुर्घटना में माधवराव सिंधिया की मौत हुई थी। उनके साथ जिन पत्रकारों की भी जान गई थी उनमें बिष्ट भी शामिल थे।
यहां पर नरेंद्र मोदी को तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेई का फोन आया। अटल जी ने नरेंद्र मोदी से पूछा:-
अटल जी – “भई कहां हो?”
नरेंद्र मोदी – “मैं श्मशान में हूं।”
अटल जी ने कहा– “तुम श्मशान में हो, मैं तुमसे अब क्या बात करूं।”
जिसके बाद शाम को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। इस दौरान अटल जी ने कहा, “दिल्ली ने तुम्हें बहुत मोटा बना दिया है! तुम्हें गुजरात वापस जाना चाहिए!”
नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री के तौर पर करियर
जिसके बाद सात अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 51 साल की उम्र में वो राज्य के 14वें मुख्यमंत्री बने। जिसके बाद वो रिक़ॉर्ड तोड़ 14 साल तक गुजराज के कुर्सी पर बने रहे। उन्होंने 2002, 2007 और 2012 में भाजपा को गुजरात में बहुमत के साथ लगातार जीत दिलाई।
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का करियर
साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा। भारी बहुमत के साथ भाजपा ने चुनाव जीता। जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सराकार बनी। नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें