प्लॉट बेचने के नाम पर हो रही ठगी, एक शख्स ने महिला से हड़पे 47 लाख रुपए
देहरादून में प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. उत्तरकाशी निवासी युवक ने महिला को सुद्धोवाला में प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दून में प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सपना थापा पत्नी अमर थापा निवासी पण्डितवाडी ने तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने बताया कि राम नरेश नौटियाल पुत्र रामकृषण नौटियाल निवासी पुरोला, उत्तराकाशी ने महिला को सुद्धोवाला में प्लॉट दिलाने के नाम पर 47 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट
पुलिस ने आरोपी राम नरेश नौटियाल को मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से प्लॉट बेचने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मुक़दमे दर्ज हैं. लेकिन आरोपी लंबे समय से गिरफ्तार चल रहा था
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें