DGP के लिए UPSC को भेजा गया नामों का पैनल, जल्द हो सकती है घोषणा

ख़बर शेयर करें

कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की ताजपोशी तो कर दी गई है। लेकिन प्रदेश सरकार अब पूर्णकालिक डीजीपी तय करने की तैयारी कर रही है। डीजीपी के लिए यूपीएससी को नामों का पैनल भेज दिया गया है।

Ad
Ad

DGP के लिए UPSC को भेजा गया नामों का पैनल
प्रदेश सरकार ने पूर्णकालिक डीजीपी तय करने के लिए अर्ह अधिकारियों के नाम का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) को भेज दिया है। बता दें कि इस पानल में कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही एडीजी का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

30 नवंबर को डीजीपी अशोक कुमार हुए थे सेवानिवृत्त
बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं। उसी दिन कार्यवाहक डीजीपी के नाम की घोषणा की गई थी और उन्होंने अपना कार्यभार संभाला था। हालांकि सरकार को तय प्रक्रिया के मुताबिक इससे पहले ही सरकार को संघ लोक सेवा आयोग के पास डीजीपी तय करने के लिए पैनल बनाकर भेजना होता है। लेकिन सरकार ने पहले पैनल ना भेजकर कार्यवाहक डीजीपी की तैनात करना बेहतर समझा।

पैनल में शामिल हैं ये नाम
संघ लोक सेवा आयोग को भेजे गए नामों के पैनल में आठ नाम शामिल हैं। जिसमें कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार के साथ ही अन्य सभी एडीजी दीपम सेठ, वी मुरुगेशन, संजय गुंज्याल, पीवीके प्रसाद, अमित सिन्हा, अजय प्रकाश अंशुमन के नाम शामिल किए गए हैं।

बता दें कि यूपीएससी इसमें से तीन नामों का चयन कर टॉप तीन नाम वापस राज्य सरकार को भेजेगी। जिसमें से एक नाम को सरकार पूर्णकालिक डीजीपी के लिए तय कर सकती है