PNB बैंक परिसर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Ad
ख़बर शेयर करें
PNB बैंक परिसर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के अंतर्गत पीएनबी बैंक परिसर में भीषण आग लग गई, लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

PNB बैंक परिसर में लगी भीषण आग

घटना बुधवार की है. थाना कनखल क्षेत्र के अंतर्गत आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. बैंक अधिकारियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है आग PNB बैंक गुरुकुल शाखा के नीचे भूतल में ख़ाली परिसर में मौजूद सूखे पत्ते और कबाड़ के ढेर में लगी थी.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

देखते ही देखते आग एकदम भड़क गई. फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से बचाया गया. क्योंकि ऊपर बैंक था इसलिए बैंक के अधिकारियों को तुरंत फोन करके बुलाया. गनीमत ये रही कि आग लगने से किसी प्रकार का कोई बैंक डेटा या कागजात का नुकसान नहीं हुआ.अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.