बड़ी खबर- पूूरे ससम्मान वापस भी करनी पड़ सकती है किसान सम्मान निधि!
उत्तराखंड में इंकम टैक्स रिटर्न भरने वाले किसानों की सम्मान निधि खतरे में आ गई है। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स भरने वाले किसानों से सम्मान निधि ससम्मान वापस लेना शुरु कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य में ऐसे कई किसान हैं जो इंकम टैक्स रिटर्न भी भर रहें हैं और किसान सम्मान निधि का फायदा भी उठा रहें हैं।
इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसे किसानों की लिस्ट निकाल ली है। राज्य में लगभग 8700 ऐसे किसानों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देहरादून में ही लगभग एक हजार से अधिक किसानों को नोटिस जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि डिपार्टमेंट ने इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिली जानाकारी और किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की जानकारी को क्रास चेक किया। इस तरह से ये खुलासा हुआ।
अब बैंकों को ऐसे लोगों की किसान सम्मान निधि रोकने के निर्देश दिए जा रहें हैं। इसके साथ ही लोगों से रिकवरी भी शुरु हो गई है।
बताया जा रहा है कि कृषि महकमा भी इस काम में लगा है। सम्मान निधि लेने वालों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें